शादी वाले दिन भी
पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली
भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे
पति – मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी
हाथ जोड़कर ही घर से निकला था।
तू फेल कैसे हो गया?
पिता – तू फेल कैसे हो गया?
बेटा – पेपर में सवाल ही ऐसे ऐसे आए थे, जो मुझे पता नहीं थे।
पिता – फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ?
बेटा – मैंने भी उत्तर ऐसे ऐसे लिखे, जो मास्टर को भी पता नहीं थे।
Category : Hindi Posted By : Admin on 2021-09-24 00:42:06