कितना बड़ा दिल
आदमी का दिल कितना बड़ा होता है और औरत
का कितना छोटा !
आप खुद ही देख लीजिए !
औरत के दिल में सिर्फ़
उसके लवर, अपने पति और अपने बच्चों के लिए ही जगह
होती है,
लेकिन आदमी के दिल में तो
अपनी लवर
दोस्त की लवर
भाई की लवर
पड़ोसी की लवर
बीवी की सहेली
बहन की सहेली
पड़ोसन की सहेली
अपनी साली
भाई की साली
साले की साली
साली की सहेली
सामने वाली
पीछे वाली
बाजू वाली
उपर वाली
नीचे वाली
सब्जी वाली
दूध वाली
कपड़े वाली
काम वाली
और आख़िर में थोड़ी बहुत अपनी पत्नी के लिए भी जगह
होती है
सच में, आदमी का दिल बहुत बड़ा होता है !
Category : Hindi Posted By : Anjaanmitra on 2014-11-15 15:38:16